Trending Now




जयपुर। प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर बनाई गई पांच मंत्रियों की कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कमेटी में शामिल शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी ने बताया कि स्कूल कब तक खुल सकते हैं और क्या गाइडलाइन जारी होगी। कमेटी के सुझाव के अनुसार प्रदेश में 16 अगस्त या एक सितंबर से स्कूल खुल सकते हैं। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर होना है।
शुुरुआत में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। प्रारंभिक चरण में स्कूल चार से पांच घंटे तक लगाई जा सकती हैं। इसके सफल होने पर राज्य सरकार दूसरे चरण में कक्षा छठी से 8वीं तक के स्कूल खोलने पर विचार करेगी।
कमेटी के महत्वपूर्ण बिंदुओं में यह भी सामने आया है कि कक्षा 9वीं व 11वीं का समय अलग और कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के समय में कम से कम आधा घंटे का गैप रखा जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से पालना हो सके। जिस कक्षा में कोई विद्यार्थी बीमार होगा तो उसकी जांच करवाई जाएगी और उक्त कक्षा को 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

Author