
बीकानेर,इस बार 30 अगस्त को आयोजित होने वाले पूनरासर गांव के श्री पूनरासर मेले में दर्शनार्थियों को धूप से राहत मिलेगी। यात्रियों को सहज में बाबे के दर्शन कराने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी। यह निर्णय श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकाता की हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक के मुख्य ट्रस्टी बजरंग पारीक तथा मोटूलाल हर्ष ने बताया कि इस बार मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए मंदिर परिसर में परिक्रमा मार्ग में छाया का पर्याप्त प्रबंध किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग पर यात्रियों के लिए बेरिकेड्स के ऊपर शामियाने लगाए जाएंगे। परिक्रमा में खड़े रहने वाले यात्रियों को गर्मी ना लगे इसके लिए बड़े बड़े कूलर भी लगाए जाएंगे साथ ही पूनरासर भक्तों के लिए परिक्रमा मार्ग में ही ठंडे पानी के कैंपर भी रखे जाएंगे।
मेले की तैयारियां हुई शुरू
पूनरासर मेला इस बार 30 अगस्त को आयोजित होगा। इसके लिए पैदल संघ तीन दिन पूर्व ही बीकानेर शहर सहित आस पास के गांवों से रवाना हो जाएंगे। उनके लिए मंदिर परिसर में अभी से तैयारिंया शुरू हो गई है। ट्रस्टी बजरंग पारीक ने बताया कि श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से मंदिर परिसर के कमरों का रंगरोगन भी शुरू हो गया है। मंदिर परिसर में साफ सफाई का अभियान भी चालू हो गया है। मंदिर के बाहरी क्षेत्र में भी मिट्टी हटाई जाकर सड़कों को साफ करना शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट ने इसके लिए बका ट्रस्टी टस्टी मोटलाल हर्ष ने बताया कि ये व्यवस्था अब नियमित रूप से रहेगी। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर छाया का प्रबंध अभी से कर दिया गया है तथा मेले से पांच दिन पूर्व परिक्रमा मार्ग पर भी छाया का प्रबंध कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
ये रहे मौजूद
पूनरासर हनुमान मंदिर परिसर में ट्रस्ट के कार्यालय में हुई बैठक में मोटूलाल हर्ष, बजरंग पारीक के अलावा धर्मशालाओं के कमरों का रख रखाव व अलॉटमेंट का काम देख रहे कार्यकर्ता तुलसीदास पुरोहित, रमेश व्यास तथा सुभाष आचार्य सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।