Trending Now




बीकानेर, इस बार रिकॉर्ड बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की स्थिति में अभी तक सुधार नहीं हुआ है। कलेक्टर ने जिम्मेदारों को दीपावली से पहले सड़कों की पैचवर्क कराने के निर्देश दिए थे।सोमवार को भी कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीडब्ल्यूडी, यूआईटी व नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली और शहर की टूटी सड़कों व पैचवर्क की जानकारी लेकर गुणवत्ता के साथ काम करने को कहा.

शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 80 किमी का भ्रमण किया। इस दौरान एक भी सड़क ऐसी नहीं मिली जो पूरी तरह ठीक हो। यही हाल हाईवे से लेकर गलियों तक सड़कों पर देखने को मिला। यात्री खासकर दोपहिया वाहन चालक परेशान हो रहे थे। घटिया निर्माण के कारण सड़कों से डामर गायब है और गिट्टी भी उखड़ गई है। हाल ही में कुछ जगहों पर पैचवर्क किया गया था, लेकिन वह भी अब छूटने लगा है। यह हालत तब है जब सड़कों की मरम्मत के लिए 35 करोड़ का बजट मिला है। वहीं, नेताओं, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के आवासों के पास की सड़कें चकाचौंध नजर आईं।बिना ब्रेक के 100 मीटर भी गाड़ी चलाना मुश्किल है, जहां पैचवर्क भी उखड़ गया है
इन चार जगहों पर सड़कें जर्जर हालत में हैं।
1. नोखा रोड से घड़सीसर तक तीन किमी का रास्ता पूरी तरह से है। यह सड़क जयपुर और जोधपुर बायपास से भी जुड़ती है।
2. करीब दो किलोमीटर सर्वोदय बस्ती व मुक्ताप्रसाद कॉलोनी की सड़क करीब 22 जगह टूटी हुई है।

Author