Trending Now












बीकानेर,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2023 की परीक्षा में बीकानेर में 5160 अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा 11 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जा रही है । परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों को 1.30 बजे के बाद संबंधित केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया । संबंधित केंद्र पर प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू कर दी गयी थी। अभ्यर्थियों को पूरी जांच के बाद परीक्षा में प्रवेश दिया गया। पिछले साल के मुकाबले इस बार नीट में अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी । देशभर से नीट परीक्षा में इस बार 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं । जबकि पिछले साल 18.60 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए ।

Author