
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,सेसोमूं स्कूल का कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं कला संकाय की रुची शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वाणिज्य संकाय की तृप्ति सोनी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा गणेशमल बिहानी ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही कक्षा 10वीं में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रद्युम्न पारीक ने प्रथम स्थान, 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृष्णा एवं मीनाक्षी कुण्डु ने द्वितीय स्थान एवं 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लक्ष संगवानी एवं यश प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं में 49 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 3 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 12 बच्चों ने 80-90 प्रतिशत के बीच, 14 बच्चों ने 70-80 प्रतिशत के बीच, 12 बच्चों 60-70 प्रतिशत के बीच तथा 8 बच्चों ने 50-60 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये।
कक्षा 10वीं में 54 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से 8 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 11 बच्चों ने 80-90 प्रतिशत के बीच, 12 बच्चों ने 70-80 प्रतिशत के बीच तथा 8 बच्चों ने 50-60 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये।
शाला के इस परिणाम पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, ईश्वर एवं माता-पिता को दिया। इस परिणाम पर शाला के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं अध्यक्षा पद्मा मूंधड़ा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस परिणाम पर बोलते हुए शाला के प्राचार्य सुब्रत कुण्डु ने कहा कि हम विद्यालय में सिर्फ टॉपर बच्चों पर ध्यान न देकर प्रत्येक बच्चे को उसकी क्षमता के अनुसार निखारने का प्रयास करते हैं। हमारा परीक्षा परिणाम इसी की एक झलक है।