
बीकानेर,बीकानेर शहर की जानी-मानी गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था स्टार कला केंद्र के तत्वावधान में रक्षा बंधन त्यौहार की पूर्व संध्या पर यह “ये राखी बंधन है ऐसा ” गीत संगीत ,सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में आयोजक अनवर अजमेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बीकानेर के स्थानीय नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में आठ अगस्त शुक्रवार की संध्या 6 बजे शुरू होगा। जिसमें विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी 11 बहनों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में जाने-माने सिंगर अनवर अजमेरी रक्षा बंधन त्यौहार के अपने पसंदीदा गीत प्रस्तुत करेंगे और साथ में स्थानीय उच्च कोटि कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में हॉटल व्यवसायी और समाजसेवी इकबाल समेजा, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पत्रकार सैय्यद अख्तर, इंजीनियर कमलकांत सोनी होंगे। कार्यक्रम में अन्य मेहमानों के तौर पर डॉ शब्बीर पंवार, लियाकत अली कुरेशी ठेकेदार, पत्रकार शाकिर हुसैन चौपदार, श्यामदीन शेख़ ठेकेदार, मेहबूब अली सेवानिवृत्त थानेदार मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में उच्च कोटि के गायक कलाकार एम. रफीक कादरी, गोपीका सोनी, अहमद हारून कादरी,अनिश खरादी, सिराजुद्दीन खोखर, इंजिनियर कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, शैलेन्द्र चौहान,शेख़ हासमी, सुनील शादी, मुनव्वर रफीक, राधेश्याम ओझा, वीणा ओझा, मंजू गोस्वामी, निहारिका गर्ग आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
कार्यक्रम मंच संचालन नरेश खत्री द्वारा किया जायेगा।