Trending Now




बीकानेर,भादवा शुरू होने के साथ ही मेलों का दौर शुरू हो जाता है और भक्त अपने अराध्य को मनाने के लिये पैदल धोक लगाने के लिये प्रभू के द्वार पहुंचते है। रामदेवरा में दसमी को भरने वाले वार्षिक मेले के लिये पैदल यात्रियों की रवानगी शुरू हो गई है। इन पैदल यात्रियों के सेवा सुश्रुषा के लिये स्वयंसेवी संगठनों ने भी कमर कस ली है। दो साल बाद होने वाले मेलों को लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से पैदल जातरूओं की सेवा के लिये सेवा शिविर लगाएं जाएंगे। इसी कड़ी में श्री शिव शक्ति साधना पीठ और राम राम परिवार द्वारा बाबा रामदेव यात्रियों के लिए गजनेर में नींबू शिकंजी और ठंडे जल की सेवा दी जाएगी। जिसके पोस्टर का लोकार्पण रविवार को पंडित नथमल पुरोहित द्वारा किया गया। संस्था से जुड़े संदीप किराडू ने बताया की विमोचन अवसर पर एड मदन गोपाल व्यास,प्रहलाद सेवग,श्रीमोहन किराडू,रमेश प्रधान,गोपीकि शन,गोविन्द व्यास,अभिशेष किराडू आदि मौजूद रहे। पंडित मनमोहन किराडू की प्रेरणा से शिवशक्ति साधना पीठ और राम राम परिवार द्वारा यह सेवा पिछले 8 सालों से यात्रियों की सेवा कर रही है। इस बार भी यह सेवा 28 अगस्त को गजनेर में होगी ।

Author