Trending Now












बीकानेर,जोशी वाड़ा में एक ऐसा संयुक्त परिवार है जो दूसरों को देता है मिसाल आज के समय में जहां भाई भाई अपना नहीं वही एक ऐसा परिवार जो अपने दादा-दादी के साथ न केवल बचपन का आनंद ले रहे हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, एकता, अपनत्व और सहनशक्ति जैसे गुणों का विकास भी कर रहे हैं। बीकानेर में जोशीवाड़ा निवासी रमण जोशी परिवार एक ऐसा संयुक्त परिवार है, जिसमें न केवल चार पीढ़ी के सदस्य एक साथ रह रहे हैं, बल्कि इस परिवार के बच्चे और युवा अपने दादा दादी के मार्गदर्शन, वात्सल्य में आगे बढ़ रहे हैं। परिवार में सदस्यों की संख्या 74 हैं। रोज रात को बच्चे दादा-दादी से कहानियां सुनते हैं। युवा सदस्य अपने दादा-दादी से उनके जीवन के संघर्षों से सीख लेकर लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। परिवार में 18 वर्ष से कम आयु के 14 बच्चे हैं। इन बच्चों के रुठने, मनाने, हंसने, खेलने से रोज घर में खुशियों का • माहौल बना रहता है। एक ही चूल्हे पर परिवार के सभी सदस्यों का भोजन बनता है।

Author