Trending Now












ये मछली इतनी कम है कि इसकी कीमत करोड़ों में लगती है. ब्लैक मार्केट में इसे 2.25 करोड़ रुपए तक बेचा जाता है. क्योंकि फेंग शुई के हिसाब से इसे घर में रखने से तरक्की होती है. पैसा आता है, संपत्ति बढ़ती है. परिवार में प्यार बढ़ता है. इस मछली के लिए लोगों के मन में सम्मान भी है. क्योंकि यह इकलौती ऐसी नर मछली है जो अपने अंडों को मुंह में 50 दिनों तक रखती है. ये अपना मुंह तब खोलती है जब इसके बच्चे थोड़े बड़े हो जाते हैं. इन 50 दिनों तक यह कुछ खाती-पीती नहीं है. सोचिए कोई नर मछली ऐसा दुर्लभ काम कैसे कर सकती है. जबकि अन्य जीवों में मादा ही अपने अंडों का ख्याल रखती हैं. इतना ही नहीं कुछ बच्चे कई बार डरकर वापस इसके मुंह में आ जाते हैं. जब तक बच्चे इस लायक नहीं हो जाते कि वो खुद अपना खाना-पीना खोज सकें और सुरक्षित रह सकें. तब तक यह उनका ख्याल रखता है. अगर कोई खतरा महसूस होता है तो यह अपने बच्चों को वापस अपने मुंह में रख लेता है. इस मछली का नाम अरोवाना (Arowana) है. इसे ड्रैगन फिश (Dragon Fish) भी क

Author