बीकानेर,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते सदन में पेश किया जाएगा. यह नया कानून 1961 के आयकर अधिनियम की जगह लेगा, जनता पहले ही इनकम टैक्स, वेल्थ टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स, वैल्यू-एडेड टैक्स, सर्विस टैक्स, सेल्स टैक्स, जीएसटी जैसे खतरनाक टैक्स लगे हे और मंत्री ने न्यू इनकम टैक्स बिल का जिक्र करके आम जनता में डर का माहौल बना दिया हे राहत के नाम पर कुछ नहीं हे शिक्षा का बजट 2024 -25 में 2.60% था जो इस वर्ष घटा कर 2.53% कर दिया हे
ग्रामीण विकास का बजट 2024 -25 में 5.51% था जो इस वर्ष घटा कर 5.26% कर दिया हे
ट्रांसपोर्ट बजट 11.28% था जो इस वर्ष घटा कर 10.83% कर दिया हे
आई टी / टेलीकॉम बजट 2024-25 में 2.41% था जो इस वर्ष घटा कर 1.88% कर दिया हे
ग़रीब और मध्यम वर्ग को मारने का काम किया हे किसानो के लिए एमएसपी की व्यवस्था नहीं की हे