Trending Now




बीकानेर, केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि रोजगार की दृष्टि से यह बजट बेहद निराशाजनक है।कोरोना काल का सर्वाधिक प्रभाव रोजगार पर ही पड़ा था।इसके बाद भी बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। बेरोजगारी के साथ साथ महंगाई तेजी से बढ़ी है। इन दोनों समस्याओं से युवा वर्ग ही सबसे अधिक प्रभावित हुआ।
श्रीमती गौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में हर बजट के भांति महिलाओ एवं गृहणियों को निराशा हाथ लगी है।यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी,गृहणी,किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।
उन्होंने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त जनता टैक्सस्लेब व जीएसटी में राहत की अपेक्षा कर रही थी लेकिन  वित्त मंत्री ने ऐसा कुछ नही किया।

Author