
बीकानेर,कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया की यह बजट सिर्फ झुनझुना है इससे ज्यादा कुछ नहीं गरीब मध्यमवर्ग को बजट से कई उम्मीदें थी उनकी उम्मीदों पर बजट से आम आदमी को निराशा हुई है। बढ़ती महंगाई से गरीबो को निजात दिलाने का कोई प्रावधान नहीं, बढ़ती मंहगाई एक तिहाई खाद पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण है इस पर अंकुश का कोई प्रावधान नहीं ,पांच साल में चार करोड़ रोजगार का एलान यूआओ को नोकरी देना का नया जुमला है।बजट पर गठ बंधन सरकार का पूरा असर दिख रहा है। राजस्थान को कोई सौगात नहीं राजस्थान की उपेख्या बजट में साफ तौर से झलक रही हे। *नित्यानंद पारीक* कांग्रेस नेता