Trending Now












बीकानेर, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत अप्रशिक्षित कतिनों का अम्बर चरखे का एक माह का प्रशिक्षण गुरुवार को नापासर के बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के उत्पादन केंद्र में शुरू हुआ।
बीस महिलाओं को एक माह तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को 300 रुपये तथा प्रशिक्षक को 625 रुपये प्रतिदिन स्टाईफंड दिया जाएगा।। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को एक अम्बर चरखा निःशुल्क दिया जायेगा।
इस अवसर पर संस्था मंत्री श्रीकृष्ण व्यास, पूर्व संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह, खादी संस्थाओं के मंत्री सूरजरतन व्यास, झंवर पन्नु, आलम सिंह नेगी, बृज मोहन, चन्द्रसिंह, गिरधारी कूकणा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हरि/परम

Author