Trending Now




बीकानेर,श्री कोलायत बीकानेर/ 17/19 वर्षीय बालक एवं बालिकाओं की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ला भाटियान(श्रीकोलायत) ने 30 पदक जीतकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। प्रिंसिपल नम्रता शर्मा ने बताया कि इस उपलब्धि पर ग्रामीणजनों ने शारीरिक शिक्षक एवं बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ को बधाई दी और राठौड़ व खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया! विजेता खिलाड़ियों का प्रिंसिपल नम्रता शर्मा समेत बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत अन्य गणमान्य जनों ने पुरस्कृत किया। ग्रामीणों ने इस अवसर पर बताया कि एक समय था जब खेलों में बच्चों की रूचि बहुत कम थी लेकिन इन दो-तीन वर्षों में लगातार बच्चे विभिन्न खेलों में अग्रणी य हैं और लंबे समय से मेडल भी ला रहे हैं। ग्रामीणों में इस बात की बेहद खुशी है कि सिर्फ हाड़ला भाटियान कोलायत क्षेत्र के ही बच्चों ने बॉक्सिंग में 30 पदक जीते हैं। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी दिनों में बच्चे और भी मेडल आएंगे। बॉक्सिंग को लेकर लड़के एवं लड़कियों में बेहद खुशी है बच्चे खूब मेहनत कर रहे हैं आज जिस प्रकार से जिला स्तर पर बच्चों ने 30 मेडल जीते हैं उसी तरह ही भविष्य में यह बच्चे देश के लिए गोल्ड एवं सिल्वर मेडल भी जीतेंगे। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हुए। प्रिंसिपल नम्रता शर्मा ने कहा कि आज के समय में बच्चों के लिए एक श्रेष्ठ कोच का होना अति आवश्यक है राजेंद्र सिंह जैसे शारीरिक शिक्षक बॉक्सिंग के अलावा भी बच्चों को हर खेल के गुर सिखाते हैं और इसी वजह से आज बीकानेर जिले भर के खिलाड़ियों के लगातार जिले से लेकर नेशनल तक मेडल लग रहे हैं।

Author