Trending Now




बीकानेर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर की एलुमनाई संस्था एलुमनाई पॉलिटेक्निक कॉलेज सोसाइटी बीकानेर द्वारा पूर्व विद्यार्थियों का पुनर्मिलन कार्यक्रम, त्रयोदश: एलुमनाई मीट का आयोजन 24 फरवरी 2024 को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में, वर्ष 1994 के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्रदत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण सुमित गोदारा (खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले कैबिनेट मंत्री ) एवं स्वामी विमर्शानंद गिरि जी महंत, श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व प्राचार्य, स्टाफ़ सदस्यों सहित बड़ी संख्या में पूर्व एवं वर्तमान छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पूर्व छात्रों का परिचय सत्र हुआ, जिसमें पासआउट बैच 1974 की 50वीं वर्षगांठ (गोल्डन जुबिली), 1984 बैच की 40वीं वर्षगांठ (रूबी जुबिली), 1999 बैच की 25वीं वर्षगांठ (सिल्वर जुबिली) मनाई गई । जुबिली वर्षों के सभी उपस्थित पूर्व छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया | सचिव प्रशांत जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में पुनर्मिलन-2024 में देशभर के विभिन्न शहरों, विभागों एवं निजी क्षेत्र के लगभग 350 अभियंताओं ने सपरिवार भाग लिया | समिति अध्यक्ष अनुराग नागर ने बताया कि एलुमनाई के परिचय सत्र‌ के पश्चात, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ | इसमें विभिन्न गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियां हुई | एलुमनाई रवि माथुर की पुत्री रेशु माथुर द्वारा निर्देशित लोकनृत्य एवं “रामायण” पर प्रतीकात्मक नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम में एलुमनाई पॉलिटेक्निक कॉलेज सोसाइटी के शिक्षा निधि कोष द्वारा महाविद्यालय के सभी शाखाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त मेघावी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी दिये गए | सांस्कृतिक संध्या में समिति के भामाशाहों का सम्मान एवं एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया | कार्यक्रम का संचालन प्रशांत जोशी एवं कमलप्रीत कौर द्वारा किया गया | एलुमनाई समिति के संरक्षक श्री एन. के शर्मा (रेल्वे अधिकारी) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Author