Trending Now










बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छता एवं सेवा को धर्म की तरह जीवन में अंगीकार करने की सीख प्रदान की। इस शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के खेल मैदान, विज्ञान भवन के सामने, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यालय, प्रताप सभागार के आस-पास स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों द्वारा भी श्रमदान किया गया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.केसरमल ने स्वयंसेवकों को श्रमदान के महत्त्व व जीवन मे स्वच्छता की महत्ता बताई। उन्होंने स्वयंसेवकों को इस माह आयोजित होने वाले विशेष सात दिवसीय शिविर के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान की।200 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर के चुनिंदा स्थान को साफ-सुथरा करने हेतु श्रमदान किया गया।

Author