
बीकानेर, क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के सानिध्य में उत्तर प्रदेश क्वानकिडो एसोसिएशन के तत्वावधान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय क्वानकिडो सेमिनार का दो दिवसीय आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित नेक ऐ-प्लस-प्लस ग्रेड युक्त शारदा युनिवर्सिटी उत्तरप्रदेश सम्पन्न हुआ।
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में चाईना से हुआंशु तथा रोमानिया से पधारे हुआंशु इंटरनेशनल मास्टर्स ने चयनित पचास टेक्निकल डेलिगेट्स को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया एवं सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाये।साथ ही क्वानकिडो मार्शल आर्ट्स की तकनीकी शिक्षा को सुक्ष्मता से समझाया। खासकर सेनी इवेंट्स क्वान्स के टेक्निकल पार्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार दुरस्त करवाया। सारस्वत ने आगे बताया कि बीकानेर से पांच टेक्निकल डेलिगेट्स देवेन्द्र सारस्वत, धनंजय सारस्वत, पंकज शर्मा, हिमांशु सारस्वत तथा चित्रा स्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्षता प्रमाणपत्र प्राप्त किये। जबकि झुन्झुनू से अभिषेक कुमार और इशिता शर्मा ने भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभागिता निभाई। क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट दिनेश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी सुमित ढुल, कोषाध्यक्ष विनोद ग्रेवाल, रेफरी कमीशन चैयरमैन सुनील दत्त, सेल्फ डिफेंस कमीशन संजय सैनी तथा आयोजन सचिव व उत्तर प्रदेश क्वानकिडो एसोसिएशन के महासचिव मय फैडरेशन एक्टिंग जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह द्वारा दोनों इंटरनेशनल मास्टर्स तथा राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत सहित विभिन्न राज्य ईकाई पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया वहीं टेक्निकल डेलिगेट्स को दक्षता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
शारदा युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी डायरेक्टर डाॅ कपिल कुमार खेल अधिकारी रिशांक अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।