
बीकानेर,नया शहर इलाके में जवाहर नगर के एक मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर लाखों के जेवरात और नगदी समेट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों का सुराग जुटाने के लिये आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले। हैरानी की बात तो यह है कि अज्ञात चोर चंद मिनटों में घर में सैंधमारी कर फरार हो गये। चोरी की यह वारदात जवाहर नगर में एमएम ग्राउंड के पीछे रहने वाले रविंद्र आचार्य के मकान में हुई। रविंद्र आचार्य ने बताया- रात को वे अपने भाई के घर पर सुंदरकांड के पाठ करने करीब 8 बजे गए थे। 11 बजे के करीब उनकी बेटी घर पर आई तो घर का ताला खुला हुआ था। थोड़ी देर बाद जब रविंद्र और उनकी पत्नी उमा आई तो अपने पहने हुए जेवर खोलकर अलमारी में रखने लगी तो पता चला कि अलमारी में पहले से रखे करीब 12 लाख के जेवर और 2 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी गायब है। घटना की जानकारी मिलने पर नयाशहर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी विक्रम ने मौका मुआयना भी किया लेकिन तब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। सुबह सीओ सिटी श्रवण दास भी मौका मुआयना करने के लिये पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।