Trending Now




अजमेर. शहर में सक्रिय शातिर चोरों ने रविवार तड़के शहर में धावा बोला। चोर तीन दुकानों और डेयरी बूथ के ताले तोड़कर कैश-वाई-वाई सिस्टम ले उड़े। एकसाथ हुई वारदात से दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस गश्त को लेकर नाराजगी जताई। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 से
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी की परीक्षाओं के संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। कार्यवाहक कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी के अनुसार 29 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रश्न पत्र हल करने का समय एक घंटा 30 मिनट निर्धारित किया गया है। रीट परीक्षा के कारण 27 और 28 सितंबर को होने वाली परीक्षाएं अक्टूबर में होंगी। विवि बीएससी होम साइंस, ऑनर्स पार्ट तृतीय, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स एम.ए वैदिक वांग्मय, एम.ए. राजस्थानी, एम ए हिंदी, एम ए इंडियन म्यूजिक,. एम.ए.फिलॉसोफी, लोक प्रशासन सहित अन्य परीक्षाएं कराएगा।

शिलान्यास समारोह स्थगित
अजमेर. राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र का 28 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित हो गया है। समारोह वर्चुअल माध्यम से होना था।

Author