Trending Now




बीकानेर,संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में भी चोर लुटेरे सक्रिय हैं। बीती रात कैंसर पीड़ित अपने पिता के इलाज को पीबीएम में आए बांद्रा बास निवासी उमर अली के साथ भी ऐसी ही घटना हुई। उमर के अनुसार रात 8 से 9 बजे के बीच उसने ट्रोमा सेंटर के सामने टाटा एस (छोटा हाथी) खड़ी की थी। अज्ञात चोरों ने गाड़ी की बैटरी चोरी कर ली। बैटरी डिकी के पास लगी थी। उमर ने कहा कि उसके पिता को रैफर कर दिया गया है, इसलिए वह अभी तक पुलिस चौकी में शिकायत नहीं दे पाया है।

बता दें कि पीबीएम में हमेशा ही चोरों की नज़र रहती है। ख़ासतौर पर नशेड़ी किस्म के चोर यहां सक्रिय रहते हैं। इसके अतिरिक्त स्नैचर व जेब कतरे भी सक्रिय रहते हैं। इन दिनों बीकानेर सिटी के विभिन्न हिस्सों में भी स्नैचिंग की घटनाएं भी हो रही है। पिछले कुछ दिनों में कई स्नैचर वारदात को अंजाम देने में असफल भी हुए हैं। यह स्नैचर अधिकतर मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे हैं। मोबाइल पर बात करते हुए खड़े या चलने वाले व्यक्तियों से स्नैचिंग के प्रयास किए जा रहे हैं। नयाशहर क्षेत्र के काशी विश्वनाथ के सामने हाल ही में हुई एक घटना से प्रतीत होता है कि ये स्नैचर चोरी भी करते हैं। यहां एक युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास हुआ। युवक ने सामना किया, बदमाशों की धुनाई की तो वह बाइक छोड़ भाग छूटे। हीरो कंपनी की यह बाइक बिल्कुल नई थी। नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। यह बाइक युवक ने नयाशहर थाने में जमा करवा दी थी। ऐसा ही प्रयास पिछले दिनों जयनारायण व्यास कॉलोनी में सुशील गहलोत के साथ हुआ था।

Author