Trending Now












बीकानेर,मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने तथा पदस्थापन में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित करने की मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में अवकाश के दिन भी अनिश्चितकालीन धरना शिक्षा निदेशालय बीकानेर के समक्ष जारी रहा।

आचार्य ने यह भी बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग को रिव्यु एवं नियमित डीपीसी तथा आॅनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से पदौन्नति पर पदस्थापन के लाभ से किया जा रहा है वंचित, इससे हजारों कर्मचारियों को करीब 5000 से 8000 रू. का प्रतिमाह हो रहा है, इससे शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि माननीय केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के कार्यालय को शिक्षा सचिव महोदय श्री कृष्ण कुणाल द्वारा दिनांक 25.11.2024 से पूर्व कार्य करने का लिखित मैसेज किया गया था। जिसकी अवगति सांसद सेवा केन्द्र में श्री रवि मेघवाल द्वारा संघ के प्रतिनिधि मण्डल को दी गई थी परन्तु आज दिनांक तक राज्य सरकार एवं शिक्षा प्रशासन द्वारा आश्वासन की पूर्ति नहीं की गई है।
आचार्य ने बताया कि समस्त उच्च स्तरों को ईमेल के द्वारा आज पुनः ज्ञापन प्रेषित कर अवगत करवा दिया गया है कि दिनांक 25.11.2024 तक मांगे मानकर संघ को सूचित नहीं करने की स्थिति में आन्दोलन का आगामी चरण दिनांक 28.11.2024 (गुरूवार) को सुबह 11.00 बजे से शासन सचिवालय जयपुर से माननीय मुख्यमंत्री आवास एवं माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय के आवास तक पैदल मार्च किया जायेगा। तब तक निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरने के समर्थन में जितेन्द्र गहलोत प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र महासंघ, कमलनयन सिंह, गोविन्द सिंह, रविन्द्र पुरोहित, शरद चैधरी, आदि शामिल रहे।

Author