Trending Now












बीकानेर,भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ के द्वारा इन दिनों सर्द हवा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत बीएसएफ की अतिरिक्त नफरी भी बॉर्डर पर तैनात की गई है. इसके साथ ही बीएसएफ व पुलिस के द्वारा सीमांत गांवों में संयुक्त नाकाबंदी भी की जा रही है.

ऐसे में खाजूवाला 114 वीं वाहिनी कमांडेंट महेंद्र सिंह व खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में खाजूवाला क्षेत्र के सीमांत गांवों में संयुक्त नाकाबंदी की जा रही है. और इस क्षेत्र में आने जाने वाले सभी वाहनों व लोगों की सघनता से जांच की जा रही है. ऐसे में सर्द हवा ऑपरेशन के तहत अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ ने गश्त भी बढ़ा दी हैं.

गौरतलब है कि खाजूवाला क्षेत्र में पहले भी कई बार पाक की नापाक हरकतें देखने को मिली है. पाक की ओर से कई बार ड्रोन की सहायता से नशीले पदार्थ भारतीय सीमा में प्रवेश करवाए जा चुके हैं. ऐसे में बीएसएफ द्वारा सर्द हवा ऑपरेशन व पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ताकि नापाक हरकतों को नसलाबुत किया जा सके।

Author