बीकानेर.राज्य सरकार की घोषणा अनुसार अगले शिक्षण सत्र से राज्य की सभी 3 हजार 828 माध्यमिक स्कूल उच्च माध्यमिक में तब्दील हो जाएंगे। इन सभी स्कूलों में कला संकाय के तीन विषय क्षेत्र की आवश्यकता तथा विद्यार्थियों की रुचि को देखते हुए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति प्रस्ताव पारित करेगी तथा उसके प्रस्तावों के आधार पर ऐच्छिक विषय खोले जाएंगे।
उप शासन सचिव प्रथम शिक्षा ग्रुप 1 के भारतेंद्र जैन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को राज्य में स्थित 3433 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों उच्च माध्यमिक में तथा 395 राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों को बालिका उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति देते हुए इन स्कूलों में अगले शिक्षण सत्र से उच्च माध्यमिक कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों के बाद राज्य में एक जाएंगे।
भी माध्यमिक विद्यालय नहीं रहेगा क्रमोन्नत किए गए सभी स्कूलों सुविधानुसार 11 वीं और 12 वीं एक साथ शुरू की जा सकेगी। इन न क्रमोन्नत स्कूलों में प्रथम वर्ष केवल ऐच्छिक विषय वे व्याख्याताओं के पद दिए जाएंगे लेकिन पद स्वीकृत होने तथा इन्हे भरे जाने तक वरिष्ठ अध्यापक ह ऐच्छिक विषयों का अध्ययन कराएंगे। अनिवार्य विषय हिंदी तथ अंग्रेजी विषयों का अध्ययन वरिष्ट अध्यापक कराएंगे।
भविष्य में उच्च प्राथमिव विद्यालय सीधे ही उच्च माध्यमिक ही क्रमोन्नत हो सकेंगे। अब तव सरकार द्वारा क्रमशः प्राथमिक सं उच्च प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक से माध्यमिक तथा माध्यमिक सं उच्च माध्यमिक में विद्यालय क्रमोन्नत किए जाते थे लेकिन बज घोषणा 22-23 के अनुसा माध्यमिक विद्यालय के स्थान पर अब उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलं