Trending Now


 

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कुत्ता बड़े चाव से आइसक्रीम खा रहा है. WeRateDogs नाम के इंस्टग्राम पेज पर कुत्ते का आइसक्रीम खाते हुए तस्वीरें शेयर की गई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “यह डेव है, डेव को आइसक्रीम बहुत पसंद है, और हम डेव से प्यार करते हैं. तस्वीरों में दवे को आइसक्रीम का आनंद लेते हुए दिखाया गया है जिसमें उसके मुंह पर भी आइसक्रीम लगा हुआ दिख रहा है. इन तस्वीरों को शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 1.2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इन तस्वीरों पर ढेर सारे कमेंट्स भी किए हैं. कई लोगों ने लिखा कि वे भी डेव को इंजॉय करते देख आइसक्रीम खाना चाहते हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह यह है कि उसका नाम डेव है.” “डेव! तुम्हारे होठों पर थोड़ा सा लगा है…नहीं, वहीं…थोड़ा ऊपर…तुम्हें पता है क्या? एक शख्स ने मजाक करते हुए लिखा ज्यादातर उसे नाश्ते के रूप में आइसक्रीम पसंद है.” TAGSICE CREAM SOCIAL MEDIA DOG आइसक्रीम सोशल मीडिया कुत्ता

Author