बीकानेर,क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने हेतु, जो कि अति आवश्यक है, के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिंनाक,11 दिसम्बर 2024
समय,प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक
स्थान,नायको का मौहल्ला, चंवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर, कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन आदि का क्षेत्र।