Trending Now


बीकानेर,जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 17 जुलाई को प्रातः 06:30 बजे से 10:30 बजे तक
निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ठाकर फर्नीचर के पास, डेयरी बूथ के पास, कमला कॉलोनी, लाल कोठी होटल के पास, ताजियो की चौकी, फड़ बाजार, कुचिलपुरा, अरबियों की मस्जिद के पास, रतन सागर कुआ के पास, गेरसरियो का मौहल्ला, मालियों की चौकी, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, नगर निगम भंडार के पास, कमला कॉलोनी, रामदेव मंदिर सुथारों के पास, आचार्यो की बगीची के पास, मानक की ताल, सांसियों का मुहल्ला, हनुमान मंदिर के पास चौखुटी फ्लाईओवर के पास, हुसैनी मस्जिद बड़ी कर्बला, प्रकाश नाथ जी मेड़ी के पास आदि।

*प्रातः 08:00 बजे से 09:30 बजे तक*

करणी नगर, गांधी कॉलोनी (पवनपुरी) का क्षेत्र।

Author