Trending Now


बीकानेर,जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 2 जुलाई को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टैंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रेफिक थाना, स्टोर (हॉस्पिटल जीएसएस के सामने), डायलसिस सेन्टर, वीरा सेवा सदन, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज आदि का क्षेत्र।

*प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक*

श्याम कटक, तवानिया इंडस्ट्रीज, शुभलक्ष्मी, लक्ष्मी इंजीनियरिंग, बलाना इंडस्ट्रीज, एस कुमार फूड, प्रिया इंजीनियरिंग, एम एम उद्योग, शर्मा ऑयल मिल, श्याम शीट, जुगल किशोर, SR वुलन, TAD इंडस्ट्रीज, MS स्टील, बालाजी वुलन, प्रताप इंडस्ट्रीज, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास का मार्केट एरिया, हरी ट्रेडर्स, PN इंडस्ट्रीज, राजू प्रकाश, हरीओम इंडस्ट्रीज, MK वूल, गणपति उद्योग, अतुल इंडस्ट्रीज, नेशनल इंडस्ट्रीज, प्रेम स्टार चेरी फैक्ट्री, माधव प्लास्टर, गुरुकृपा ग्लास, जम्बेश्वर उद्योग, बिश्नोई उद्योग, विजय इंटरप्राइज, वरुण इंडस्ट्रीज, श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज, सनी वुलन, बच्चू भाई दाल मिल, नेचुरल वूल, अग्रवाल प्लस इंडस्ट्रीज, ऑक्सीजन प्लांट, रामकृपा इंडस्ट्रीज, जिंदल एग्रो, डागा उद्योग एवं आस पास के क्षेत्र।

*प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक*

वेटेनेरी स्टाफ क्वार्टर का क्षेत्र।

Author