बीकानेर,राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. (RRVPNL) द्वारा 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव हेतु निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिंनाक,शनिवार 18 जनवरी 2025
समय,प्रातः 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक
स्थान,उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि आदि का क्षेत्र।