Trending Now




जयपुर, प्रदेश में 1 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य करने और बिना वैक्सीनेशन वालों पर पाबंदियां बढ़ाने से सरकार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। वैक्सीन नहीं लगाने वालों पर गहलोत सरकार फिलहाल सख्ती नहीं करेगी। बिना वैक्सीन वालों की सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में एंट्री रोकने के लिए अलग से गाइडलाइन जारी नहीं होगी। पहले मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी तक वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगाने वालों के लिए सख्त प्रावधान करने की बात कही थी। सचिवालय सहित प्रमुख सरकारी दफ्तरों में केवल उन्हीं लोगों को एंट्री देने का प्रावधान है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली हो। इसके अलावा फिलहाल नई पाबंदी नहीं लगेगी। सीएम गहलोत कई बार 1 फरवरी के बाद सख्ती बरतने की बात कह चुके हैं। अब पाबंदियों की जगह वैक्सीनेशन बढ़ाने का होगा।

तर्क दया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री बोले- नई गाइडलाइन की जरूरत ही नहीं

स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने से खास बातचीत में कहा- सीएम ने सबसे वैक्सीन लगाने की अपील की थी, उसका असर हुआ है। पहली डोज 96 फीसदी लोगों का लग चुकी है। 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को सेकेंड डोज लग चुके हैं। 14 जिले शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर चुके हैं। जो रह गए हैं, उन्हें भी जल्द कवर कर लेंगे। राजस्थान सेफ है। पाबंदियों की गाइडलाइन के सवाल पर परसादीलाल मीणा ने कहा नई पाबंदियों की आवश्यकता नहीं है। संतोषजनक ढंग से वैक्सीनेशन हो गया है। अब तो बूस्टर डोज भी लगाने शुरू कर दिए हैं। अभी हालात ठीक है। यही वजह है कि अब नई गाइडलाइन की आवश्यकता नहीं है। 2 माह में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। आगे और सुधार

Author