Trending Now




बीकानेर,पीबीएम के तहत धूरीबाई धर्मशाला को दानदाताओं के माध्यम से अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।इसके भूतल पर दुकानें, पहली मंजिल पर अस्पताल और दूसरी मंजिल पर होटल बनाए जाएंगे। इसी तरह आपातकालीन मरीजों की सुविधा के लिए इस भवन की छत पर हेलीपैड तैयार किया जाएगा। जहां एयर एंबुलेंस उतर सकती है। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी (आरएमआरएस) की बुधवार को हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया गया.

बैठक में चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर भी अहम फैसला लिया गया। गुरुवार से पीबीएम अस्पताल के सभी चिकित्सक अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. पहले वह अपने विभाग में रखे रजिस्टर में हाजिरी लगाते थे। डॉक्टरों को ओपीडी में देर से पहुंचने की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को यह फैसला लिया गया। बैठक में संभागायुक्त नीरज के पवन, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी व अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. गौरी शंकर जोशी, डॉ. एनएल महावर, बजरंग लाल सोनी, डॉ. संजीव पुरी एवं सदस्य त्रिलोकी कल्ला उपस्थित थे।

Author