












बीकानेर,जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 30 दिसम्बर को प्रातः 08:30 बजे से 11:30 बजे तनिम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आर.सी.पी कॉलोनी का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
ओम जी चक्की बंगला नगर के पास, एफसीआई गोदाम बंगला नगर के पीछे, राठी गौशाला बंगला नगर के पीछे, वैलिएट पब्लिक स्कूल बमला नगर के पास, रामदेव मंदिर बंगला नगर के पास का क्षेत्र।
