Trending Now

बीकानेर,जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 21 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी का क्षेत्र।

दोपहर 02:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक

सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क का क्षेत्र।

प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक

रामपुरा बस्ती गली न 1 व 2 एवं आस पास का क्षेत्र।

दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक

एमपी नगर सेक्टर नं. 2, 6, राजीव नगर, गली नं. 02 सेंट एन.एन. स्कूल के पास, ओम जी जनरल स्टोर के पास और आसपास का क्षेत्र।

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक

जाट धर्मशाला के पीछे अत्योदय नगर, नरेंद्र दारा हॉस्पिटल के पास अंत्योदय नगर का क्षेत्र।

Author