
बीकानेर भगवान शिव की पूजा उपासना का महा सावन 24 जुलाई से शुरू होगा मंदिरों सहित घर-घर में भोलेनाथ का अभिषेक पूजन कर महाआरती की जाएगी। कई शिवालयों में सावन को लेकर रंगरोगन और मरमत कार्य शुरू हो गए है सावन को लेकर मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा । पूरे सावन में प्रतिदिन रुद्राही पाठ के वेद मंत्रों के बीच महादेव का जल, गंगाजल ,दुग्ध, धृत दही ,शर्करा ,शहद, विजया ईखरस, आदि से अभिषेक कर विविध पूजन सामग्रियों से पूजन किया जाएगा । सावन में सोमवार के दिन शिवालयों में भक्ति संगीत कार्यक्रमों के आयोजन होंगे सावन में भगवान महादेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है शिवभक्त अपने आराध्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत पूजन अनुष्ठान अभिषेक आदि के आयोजन करते हैं। सावन में ही सवा लाख पार्थिव शिवलिंग शिवलिंग का निर्माण और पूजन अनुष्ठान का विशेष महत्व बताया गया है। शिवभक्त मिट्टी के से प्रतिदिन शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक पूजन करेंगे। पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन पवित्र सरोवर में किया जाएगा।