बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में चल रहे तीन दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ के दुसरे दिन खिलाड़ियों में रही कड़ी प्रतिस्पर्धा ।
इतवार को होने वाले समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा शिरकत करेंगे l
*ये टीमें पहुंची फाइनल में*
प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड ने बताया कि आज हुए खेलों में पुरुष वॉलीबॉल में कंप्यूटर और मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर विभाग ने फाइनल में जगह बनाई l क्रिकेट में मैकेनिकल और आईटी विभाग ने, फुटबॉल में कंप्यूटर विभाग ने जगह बनाई l
फैकल्टी बैडमिंटन फाइनल (डबल) में डॉ. नवीन शर्मा और डॉ. विनीत कुमार ने स्वर्ण पदक और फैकल्टी बैडमिंटन (सिंगल) में डॉ. देवेन्द्र गहलोत ने स्वर्ण पदक जीता l वहीँ फैकल्टी वोलीबाल में विनोद लायन टीम ने स्वर्ण पदक जीता.
*ये होंगे अंतिम दिन मुकाबले*
डॉ. नवीन शर्मा और डॉ. विनीत कुमार ने ने बताया कि इतवार को सभी मुकाबलों के फाइनल मैच खेले जायेंगे l सभी खेलों के बाद विजेता खिलाडियों को रंगारंग कार्यक्रम में स्वर्ण पदक, रजत पदक, और कांस्य पदक वितरित किये जायेंगे l बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा शिरकत करेंगे l