Trending Now












बीकानेर,जामसर थाना क्षेत्र के कतरियासर गांव स्थित जसनाथ मंदिर में चोरी करने वालों का चार दिन बाद भी कोई पता नहीं चला है। चोरों को पकड़ने के चार पुलिस टीमें लगी है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने चोरों को पकड़वाने एवं सूचना देने वाले को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिए गए है। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

आईजी से मिले ग्रामीणों ने जताया रोष
जसनाथ समाज और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को आईजी ओमप्रकाश से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने पिछले दिनों कतरियासर स्थित गुरू भगवान जसनाथजी मन्दिर कतरियासर में चोर करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर माल बरामद करने की गुहार लगाई। आईजी ने शूघ्र चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया।

ये थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल
लिखमादेसर महन्त भवरनाथ,
दुलनाथ पुत्र महन्त श्मोहननाथ, कतरियासर, प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी, सन्त प्रेमनाथ बिग्गा, भादरनाथ ज्याणी, ओमनाथ लिखमादेसर, देवनाथ बेनीसर
शिवरतन महिया, महेश महिया, श्याम साई जोगलिया, रामराख ज्याणी कतरियासर, बीरबलनाथ जाखङ जैतासर आदि शामिल थे।

यह है मामला
जामसर थाना क्षेत्र के कतरियासर गांव स्थित जसनाथ मंदिर से 18 अप्रेल की रात को अज्ञात व्यक्ति 40 किलों चांदी एव दस तौला सोने के जेवर व ढाई लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। चोरे यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ले गए थे। वारदात का पता चलने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मौका-मुआयना किया था।

Author