बीकानेर, सांखला फाटक अंडरब्रिज बनाने पर प्रशासन और रेलवे के बीच सैद्धांतिक सहमति बीकानेर शहर की सबसे बड़ी रेलवे क्रॉसिंग की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए बनी है। प्रशासन आरओबी की फाइनल डीपीआर रेलवे को एक-दो दिन में ही सौंप देगा जो रेलवे के जोनल हैड क्वार्टर से अप्रूव होगी।
रोज करीब एक लाख लोग कोटगेट पर रेलवे क्रॉसिंग समस्या से परेशान होते हैं। पिछले छह माह से इसके समाधान के लिए सांखला फाटक के पास कोयला गली से मटका गली की तरफ आरओबी बनाने की मशक्कत की जा रही थी। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और डीआरएम राजीव श्रीवास्तव में मंगलवार को बातचीत हुई।
कोयला गली की तरफ अपनी जमीन पर ज्यादा जगह रेलवे भविष्य में लाइनें डालने के लिए चाह रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने डीपीआर तैयार करवाई जिससे रुकावट दूर हो गई। दोनों अधिकारियों की बातचीत में आरओबी बनाने पर आपसी सहमति बनी। अब प्रशासन फाइनल डीपीआर डीआरएम को सौंपेगा जो अप्रूवल के लिए जोनल हैडक्वार्टर भेजी जाएगी। शहर की 100 साल पुरानी कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से राहत अप्रूवल मिलने पर मिल जाएगी।