
बीकानेर,वल्लभनगर व धरियावाद उपचुनाव में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी विजयी होने पर सभी कांग्रेस जन व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हाजी मकसूद अहमद पी.सी.सी.सदस्य, पूर्व महापौर बीकानेर ने कहा यह जीत केन्द्र भाजपा सरकार की महंगाई के खिलाफ की जीत है, यह जीत किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ की जीत है ,यह जीत मोदी सरकार के हिटलर शाही शासन के खिलाफ की जीत है अब आमजन के सामने नकली चेहरे का पर्दा उठ चुका है आने वाला समय कांग्रेस का ही होगा ।