बीकानेर स्थापना दिवस पर बीजेपी पार्षद, मंडल अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के बीच खुल्लमखुल्ला विवाद होने की ख़बर है। घटना कुछ देर पहले लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर की है। भाजपा पुराना शहर मंडल के पतंग वितरण कार्यक्रम के दौरान पार्षद किशोर आचार्य आग बबूला हो गए। हालात यह हुए कि मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य व शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह से भारी हॉट टॉक हुई। यहां तक कि गालियां भी बरसी। किशोर आचार्य ने पतंगों को लात मार दी। आपसी तू तू मैं मैं ने बीकानेर स्थापना दिवस के इस उत्सव में खलल पैदा किया। इस विवाद ने भाजपा की अंतर्कलह को उजागर कर दिया।
किशोर आचार्य का कहना है कि पुराना शहर मंडल लंबे समय से उन्हें जानबूझकर कार्यक्रमों की सूचना नहीं देता है। इसकी शिकायत शहर अध्यक्ष व मंत्री से भी कई बार की जा चुकी मगर कोई सुनवाई नहीं। वहीं अखिलेश प्रताप ने कहा कि बीजेपी में अधिक कार्यकर्ता हैं। कई बार किसी को सूचना रह जाती है। इसको अन्यथा लेने की आवश्यकता नहीं। सूचना तंत्र में सुधार किया जाएगा।