बीकानेर.जिले में अब तक कोविड तथा डेंगू के मरीज ही सामने आ रहे थे। अब स्वाइन फ्लू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। इसे लेकर पीबीएम अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गया है। स्वाइन फ्लू का एक रोगी अस्पताल में भर्ती किया गया है। महाजन निवासी एक युवक को सांस र तकलीफ होने पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उसकी कोविड की जांच कराई थी, लेकिन वह नेगेटिव आई। हालांकि, मरीज के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था, जबकि चिकित्सकों ने उसकी दवाइयां भी जारी रखी थीं। तबीयत में सुधार नहीं होने पर पर उसकी स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वाइन फ्लू का उपचार शुरू किया गया। चिकित्सा विभाग के मुताबिक, महाजन निवासी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव युवक को पोस्ट कोविड आइसीयू में भर्ती किया गया है। कोविड की लहर आने अब मास्क लगाना हो के बाद अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच ही बंद कर दी गई थी। अस्पताल प्रशासन का सारा ध्यान कोविड की तरफ चला गया था।
अस्पताल के सोलह नंबर आउटडोर में बुखार तथा जुकाम के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। हालांकि चिकित्सक मरीज को कोविड तथा डेंगू की जांच तो करवा रहे थे, लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी। इसके बाद भी मरीज ठीक नहीं हो रहे थे। इसके बाद चिकित्सकों का स्वाइन फ्लू की जांच कराने की तरफ ध्यान गया, जबकि अब तक स्वाइन फ्लू की जांच बंद ही की हुई थी। डॉ. परमिंदर सिरोही ने बताया कि कोविड की लहर के चलते स्वाइन फ्लू की जांच बंद की गई थी। अब स्वाइन फ्लू की जांच आवश्यक हो गई है।
अब मास्क लगाना हो गया है जरूरी
कोविड लहर के दौरान लोग मास्क लगाने के लिए सतर्क हो गए थे। उसी तरह अब लोगों को वापस स्वाइन फ्लू को देखते हुए मास्क लगाना आवश्यक हो गया है। लोगों को जुकाम होने पर चिकित्सक को दिखाना चाहिए तथा मास्क लगाने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा, सीनियर प्रोफेसर औषधि विभाग पीबीएम अस्पताल