
बीकानेर,बीकानेर में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है। दिल्ली से आई ईडी की टीम ने शहर के कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य रूप से धोबी तलाई के मोहम्मद सदीक,सुभाषपुरा निवासी कांग्रेस के पूर्व पार्षद जावेद खान और फड़बाजार स्थित असगर के यहां ईडी की टीम पहुंची। हलाकि कार्रवाई को लेकर अभी ईडी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है,लेकिन माना जा रहा है कि फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर विदेशी फंडिंग होने की आशंका में ये छापेमारी हो रही है। वही एक व्यापारी के यहां पर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम अपने साथ सीआरपीएफ के जवान लेकर आए है वही स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई वाले स्थानों पर तैनात रही। फ़िलहाल ईडी की टीम कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय बनाकर रखा है। किसी भी व्यक्ति को यहां आने जाने पर रोक है। मीडिया को दूर ही रोका जा रहा है।