Trending Now

बीकानेर,अल सुबह से बजरंग धोरा धाम में भक्तों का तांता लगा रहा हनुमान जी महाराज का भव्य मेला भरा गया बजरंग धोरा प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने दोपहर 12 बजे की आरती की ओर बाबा के 751 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगाया साम को बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और शाम की आरती पुजारी बृजमोहन दाधीच ने की ।बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद हम सभी भक्तों पर बना रहे सेवादारों ओर पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया कि इतनी सुंदर व्यवस्था उनके द्वारा की गयी । अनुज दाधीच ने बताया कि बाबा के दोनो पूर्णिमा पर जागरण होता है जो पूरी रात चलता है जिसमे बीकानेर के लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की सुरगंगा बहती है और भक्त पूरी रात भजनों का आंनद लेती है

Author