Trending Now




बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ नैशनल हाइवे पर रविवार सुबह हुए सड़क में एक ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की जबर्दस्त भिडंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में आग लग गई और सड़क पर ही धू-धूकर जल गया। वहीं बोलेसे सड़क से दूर जा गिरी, जहां उसके आगे-पीछे सारे हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। बोलेरो में पति-पत्नी और उनका बेटा था, तीनों ही गंभीर घायल हो गए। इन्हें पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर एक बोलेरो आ रही थी, वहीं श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर एक ट्रक जा रहा था। लखासर टोल नाके और, श्रीडूंगरगढ़ के बीच हुए इस हादसे से तेज धमाका हुआ बोलेरो ट्रक से टकराते ही ट्रक में आग लग गई। ट्रक के डीजल टैंक तक आग पहुंच गई, जिससे आग तेजी से बढ़ती चली गई। कुछ ही मिनटों में ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। बोलेरो भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बोलेरो के आगे-पीछे सारे हिस्से पिचक गए हैं। बोलेरो में सवार पति- पत्नी व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। ट्रक चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई है। हादसे में चार जने घायल हुए हैं, ट्रक में सवार घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक बार बोलेरो को रास्ते से हटाया गया है। ट्रेक्टर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक केबिन और पीछे का हिस्सा जलकर राख हो गया है।

Author