









बीकानेर,बीकानेर का नगर निगम अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रही है। महापौर व आयुक्त का विवाद अभी थमा हीं नहीं था कि आज फिर कांग्रेसी पार्षद महेन्द्र सिंह बडगुजर व निगम आयुक्त के बीच जमकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते एक बार फिर निगम में माहौल गर्मा गया और मामला थाने तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर आयुक्त ने सदर थाने में पार्षद द्वारा अभद्रता करने का परिवाद पेश करने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस किसी प्रकार के परिवाद पेश करने की बात से अभी तक मनाही कर रही है। वहीं पार्षद बडगुजर का आरोप है कि आयुक्त संसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करते। उनके पास समस्या के निस्तारण के लिये जाने पर कमरे से बाहर निकलने और बकवास करने की बात कहते है। उनके इसी रवैये के चलते मामला भी बिगड़ा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पार्षद बारिश के सीजन के चलते पुरानी गिन्नाणी स्थित नाले के बदतर हालात का मौका मुआयना करने के लिये कहने गये। जिस पर आयुक्त ने जेईएन को ले जाने की बात कही। इस पर मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों और पार्षद ने एक बार स्वयं हालात देखने का आग्रह आयुक्त से किया। जिस पर आयुक्त ने बड़ बोलेपन में यह कह दिया कि तुम हर बार बकवास करने यहां आ जाते है। इस बार बात बिगड़ गई और तू-तू मैं-मैं की स्थिति बन गई। इस दौरान निगम में मौजूद कार्मिक व होमगार्डस भी पहुंच गये। पार्षद के साथ दुब्र्यवहार की इस घटना के बाद दोनों ही दलों के पार्षद निगम में जुटने शुरू हो गये। सदर थाने में दोनों पक्ष में से किसी ने न तो कोई शिकायत की है और न ही कोई परिवाद पेश किया है।
