Trending Now












बीकानेर। अक्कासर-मानवाधिकार एवं उन्मूलम संगठन,भारतीय किसान यूनियन,भीम आर्मी,आम आदमी पार्टी आदि कई संस्थानों पीबीएकिम की ट्रॉमा सेंटर की नर्सिंग स्टाफ अध्य्क्ष अनिता फ़ॉलोरेन्स के खिलाफ जिला कलेक्टर नमित मेहता ओर पीबीएम के अधीक्षक परमिंदर सिरोही को लेटर लिखकर अवगत कराया है कि अनिता फ्लोरेंस अपने पद का दुरुपयोग कर रही है ओर पिछले काफी अरसे से उसकी शिकायत आ रही है वह वहाँ पर कार्यरत स्टाफ को काफी मानसिक प्रताडि़त कर रही है ओर तानाशाही हुक्म चलाती है जिससे वहां का नर्सिंग स्टाफ सुचारू रूप से कार्य नही क र पा रहा है ट्रॉमा सेंटर के सभी वार्डो में अपने चहेतों को नर्सिंग स्टाफ लगा रखा है जिनको कोई अनुभव नही ओर जिनको अनुभव उनको वहां से मजबूरन छोड़ कर जाने को मजबूर किया जा रहा है।जो बीक ानेर की जनता के लिए घातक है।तथा आमजन की जान के साथ खिलवाड़ है।पूर्व में वहां कार्यरत स्टाफ ने शिकायत की थी जिसकी कोई कार्यवाही नही होने से मजबूरन उसको ट्रॉमा सेंटर छोड़कर जाना पड़ा।ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन 200 से 300 मरीज आते है जिनमे महिलाएं भी शामिल है इन महिलाओं के इलाज के लिए कोई तात्विक अनुभवी महिला नर्स स्टाफ मौजूद नही है तथा अनुभव हीन पुरुष नर्सिंग स्टाफ से इलाज करवाया जा रहा जो जान को भी खतरा है वहां महिला के इलाज के समय पुरुष स्टाफ के साथ महिला स्टाफ भी होनी चाहिए ऐसी स्थिति महिला स्टाफ का न होना बहुत ही शर्म की बात है अनिता फ्लोरेंस से परेशान होकर तकरीबन 15 स्टाफ ट्रॉमा सेंटर छोड़कर चले गए है।भारतीय किसान मोर्चा के सुरेन्द्र कुमार,भील आर्मी के प्रभारी राहुल सिद्धार्थ व पुनीत ढाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में नर्सि ंग अधीक्षक का कोई पद ही नही है ओर ये जबरदस्ती पद लेकर बैठी हुई है जब तक इसका ट्रॉमा सेंटर से इसका तबादला नही होगा तो हम लोग ट्रॉमा सेंटर के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे।

Author