Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मतदाता सूची के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान (SIR) के लिए बीकानेर पश्चिम के बूथ लेवल एजेंट (BLA) का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ
नितिन वत्सस ने बताया कि इस दौरान SIR फॉर्म को भरने की पूरी प्रक्रिया और क्या क्या आवश्यकता रहेगी हर बिंदु पर विस्तार से bla को बतलाया गया

शिविर की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने करते हुए कहा कि बीएलए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सजगता से करे और वे पूर्व की भाती संगठन की मजबूती के लिए हर समय कार्यकर्ताओं के लिए तैयार रहेंगे शुरुआत में यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सभी के सहयोग के लिए कोटि कोटि आभार धन्यवाद व्यक्त किया

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एसआईआर की आड में कांग्रेस समर्थित वोट को कटवाने का कार्य करती आई है यहां भी ऐसा ही होगा इसलिए हमारा कर्तव्य है कि पूरी ईमानदारी के साथ blo के साथ मिलकर अपने लोगों के फॉर्म सही तरीके से भरवाए और अगर कही गफलत लगे तो बताए हम उसका निवारण करेंगे आप सभी bla पूरी मुस्तैदी के साथ पूरी कार्यवाही पर अपनी निगरानी रखे

निर्वाचन शाखा की तरफ से विशेष रूप से आए सुरेन्द्र राठी ने SIR प्रक्रिया की हर गतिविधि को बिंदुवार समझाते हुए इसकी प्रणाली बताई

पक्षिम विधानसभा समन्वयक एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने कहा कि आने वाला समय चुनौती भरा है और हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करना होगा ताकि कांग्रेस पार्टी के मतदाताओं का नाम सूची में रहे

प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्लभ कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, मंडल अध्यक्ष हंसराज विश्नोई, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट कमल साध,मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, मंडल अध्यक्ष अशोक सेन, मंडल अध्यक्ष बलराम नायक, मंडल अध्यक्ष इस्माइल खिलजी, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल महासचिव मनोज किराडू रामनाथ आचार्य अभाव अभियोग प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रवण रामावत, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष हसन अली गौरी, त्रिलोकी कल्ला, गोपीराम विश्नोई ने अपनी बात रखी
इस अवसर पर पक्षिम के सभी bla मौजूद थे देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने धन्यवाद आभार ज्ञापित किया

 

Author