बीकानेर,भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बीकानेर जिले में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के विस्थापित लोगों के स्थान पर हुए फर्जी आंवटन की शिकायत की है साथ ही बीकानेर जिले में हो रही अवैध रॉयल्टी वसूली के बारे में भी अवगत करवाकर अवैध रॉयल्टी वसूली बन्द करने की मांग की है।
पत्र में हवाला दिया गया है कि पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने गत दिनों श्रीकोलायत मुख्य बाजार में पब्लिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें मुख्य रूप से महाजन फील्ड फायरिंग रेंज की जमीनों के फर्जी आंवटन एवं बजरी कले की अवैध रॉयल्टी वसूली का मुद्दा उठा था, जिस पर भाटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को वरवक्त सब कुछ सही करने को कहा था लेकिन अभी तक प्रशासन की हठधर्मिता जारी है।
पत्र में आगामी दिनों में देवीसिंह भाटी द्वारा बड़े जनांदोलन के बारे में आगाह किया गया है सभी जवाबदेही सरकार पर डाली गई है।
पत्र में रेखांकित करके श्रीकोलायत उपखण्ड अधिकारी, श्रीकोलायत तहसीलदार, लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी, लूणकरणसर तहसीलदार सहित कई अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।