बीकानेर,मेघाराम-रूकमणी हाटीला मेमोरियल संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह पाबूबारी स्थित श्री बाबा रामदेव जी बड़ा मन्दिर प्रांगण में आयोजित समारोह में कक्षा 10 में 70 प्रतिषत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों नकुल पंवार, दिव्यांक बारूपाल, मोहम्मद अरमान तथा रहमान चौहार को प्रेरणा अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया तथा श्री फैज मोहम्मद द्वारा पेन का वितरण किया गया। इसके साथ बिना दान-दहेज वाले वैवाहिक जोड़ों श्री मनमोहन-कुमकुम तथा श्री रवि-किरण को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व आईपीएस व सांसद प्रत्याषी श्री मदन मेघवाल ने अपने उद्बोधन में पारिवारिक एकता, महिला सषक्तिकरण और नषा मुक्ति पर अपनी बात आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया।
पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने संयुक्त परिवार को समाज की आवष्यकता को बढ़ावा देने की अपील के साथ दहेज प्रथा को कुप्रथा बताया।
श्री राधाकिषन खत्री ने वर्तमान समय में षिक्षा की महत्ता की महत्ता पर प्रकाष डाला। राज. उमावि भरूपावा के प्रधानाध्यापक श्री किषोर बारूपाल ने विद्यार्थियों को षिक्षा के प्रति उत्साहित किया वहीं संस्था द्वारा आयोजित संगोष्ठी के अर्न्तगत समाज का गौरव बढ़ान के लिए कासम अली, नवाब अली, तसलीम अहमद कादरी, शहजाद अली कादरी ‘बॉबी’ हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी मोहम्मद नसीम, हाजी मकसूद अहमद, पुखराज व्यास, अषोक कुमार व्यास, मनोज कुमार व्यास, देवराज हाटीला तथा डॉ. प्रेमरतन हाटीला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने किया।
संस्थापक खेमचन्द हाटीला द्वारा राज उमावि भरूपावा के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को 70 प्रतिषत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित करने की घोषणा कीं वहीं संरक्षक चुन्नीलाल हाटीला न बताया कि कार्यक्रम में मंगलचन्द हाटीला, ओमप्रकाष हाटीला, घनष्याम हाटीला, पूनमचन्द गोयल, भंवर लाल तंवर, ओमप्रकाष, किषनलाल, मोहम्मद इकबाल, तरूण स्वामी, लालाराम जयपाल, राजकुमार हाटीला, नारायण, प्रकाष, समाज की महिलाओं आदि सहित के कईं गणमान्य लोग उपस्थित थे