बीकानेर,बीएसएनएल मोबाइल कनेक्शन के प्रति उपभोक्ताओं मे जबरदस्त उत्साह’,पूरे भारत में दिसंबर माह में 23 लाख 50 हजार नए उपभोक्ता जोड़कर बीएसएनएल प्रथम स्थान पर रहा,नेटवर्क मे भी काफी सुधार
दिसंबर के शुरू में प्राइवेट कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल के प्रति लगातार बढ़ रहा है, पूरे भारत में दिसंबर माह में 23 लाख 50 हजार नए उपभोक्ता जोड़कर बीएसएनएल प्रथम स्थान पर रहा है । महाप्रबंधक बीकानेर व्यवसाय जोन के श्री एन राम ने बताया कि कॉरपोरेट मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा राजस्थान को 1 लाख 50 हजार मोबाइल उपभोक्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था जिसको पार करते हुए राजस्थान ने कुल 2 लाख 22 हजार मोबाइल उपभोक्ता जोड़े ।
जयपुर मुख्यालय द्वारा बीकानेर जिले को 6000 मोबाइल उपभोक्ता जोड़ने का टारगेट दिया गया था , जिसके एवज में बीकानेर जिले में पहली बार रिकार्ड तोडते हुए 6382 नए उपभोक्ता जोड़े गए,
महाप्रबंधक बीकानेर जोन श्री एन राम ने उपभोक्ताओं का बीएसएनएल में पुनः विश्वास दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा आषा व्यक्त की कि जुलाई माह तक बीएसएनएल 4जी सेवाये भी आरम्भ कर देगा, उन्होंने बताया कि न्यू ईयर ऑफर में 15 जनवरी तक 2399 के सालाना रिचार्ज में 90 दिन की अतिरिक्त वैधता प्रदान की जा रही है जिसमें अब 455 दिन तक असीमित कॉल व रोज 3 जीबी हाई स्पीड डेटा की सुविधा उपलब्ध है, अन्य प्लान की जानकारी के लिए उपभोक्ता हेल्प लाइन नंबर 9462368600 पर व्हाट्सएप्प कर सकते है ।
महाप्रबंधक बीकानेर जोन श्री एन राम ने बताया कि हाई स्पीड फाईबर सेवा के प्रति भी उपभोक्ताओ मे जबरदस्त रुझाान है तथा कोरोना के कारण मोडम की राषि भी कम करके 2100/- मोडम दिया जा रहा है।