Trending Now







बीकानेर,कितनी विडंबना हैँ कि लम्बे समय से नाले की समस्या से क्षेत्र वासी झुंझ रहे हैँ किन्तु नगरनिगम ने 104 करोड़ रूपये का तखमीना बनाकर शहर क़े अनेक नालो का नवीनकरण, रिपेयर करने हेतु वित्तीय स्वीकृति दी हैँ किन्तु वार्ड 57,58 क़े वासी वर्षो से इस जवळन्त समस्या को झेल रहे हैँ, किन्तु नगरनिगम क़े क्रूर अधिकारियो को इस क्षेत्र क़े निवासियों पर तर्स नहीं आया साथ हीं अफ़सोस कि इस क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से इस क्षेत्र क़े निवासियों में भारी रोष हैँ l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा वार्ड वासी पंकज ओझा, सुरेन्द्र जोशी, आम आदमी पार्टी क़े नेता पुनसा महाराज, रामलाल पवार, राजाराम ओझा, अशोक किराडू, किसनलाल माली ने अफ़सोस जाहिर करते हुवे चेतावनी दी है कि अगर 104 करोड़ क़े बजट में स्वतंत्रता सेनानी ब्रजू भा क़े नाले को सम्मलित नहीं किया तो लोकतान्त्रिक तरीके से नगरनिगम कार्यालय क़े आगे धरना दिया जायेगा और आगामी बीकानेर नगरनिगम चुनावों का बहिस्कार भी किया जायेगा जिसके लिये पूर्ण रूप से जिम्मेदारी नगरनिगम प्रशासन की होंगी l

Author