Trending Now












बीकानेर,भाजपा की ओर से शनिवार को जारी 83 टिकटों की दूसरी सूची में बीकानेर जिले की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए। इससे पहले श्रीडूंगरगढ में भाजपा ने ताराचंद सारस्वत को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। ऐसे में अब तक जारी हुई पांच सीटों में चार टिकट भाजपा ने पिछले चुनाव के ही रिपीट किये हैं। बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई, लूणकरणसर से सुमित गोदारा फिलहाल एमएलए हैं। ऐसे में पांचवा टिकट बीकानेर पश्चिम का घोषित हुआ है जहां पार्टी ने नये चेहरे के रूप में हिंदूवादी जेठानंद व्यास को उतारा है।

जेठानंद व्यास को टिकट घोषित होते ही उनके समर्थक बेणीसर बारी इलाके में एकत्रित हो गए। टिकट घोषित होते ही व्यास ने घर के सामने मंदिर में जाकर धोक लगाई। वहां सैकड़ों की संख्या में समर्थक जमा हो गए। मालाओं से लादा, कंधों पर उठा लिया। पटाखे भी चले। यहां आने वालों का तांता लगा रहा। इसके बाद जेठानंद व्यास भाजपा संभाग कार्यालय के लिए रवाना हो गए।

हालांकि भाजपा ने बीकानेर में अपने सभी विधायकों के टिकट रिपीट किए हैं लेकिन बीकानेर पूर्व की सिद्धी कुमारी पर लगातार चौथी बार भरोसा जताया है। सिद्धी लगातार यहां तीन चुनाव जीत चुकी है। कांग्रेस के लिए जहां यह चुनौती वाली सीट है वहीं इस बार भाजपा में पूर्व सीट से कई दावेदार सामने आए थे।

एकबारगी यह संदेश भी गया कि सिद्धी के टिकट पर पुनर्विचार हो सकता है लेकिन अंततः दो दिन पहले ही पार्टी ने साफ संकेत दे दिया कि यह टिकट रिपीट होगा। ऐसे में आज टिकट घोषित होने के बाद सिद्धी के समर्थक लक्ष्मी निवास पैलेस के पास स्थित उनके निवास शिव विलास भी पहुंचे। सिद्धी ने भी पार्टी की ओर से जताये गए भरोसे पर आभार जताया।

Author